128 Views
शिवा म्यूजिक और एन ई 24 के निदेशक संजीव भट्टाचार्य को उनके विशेष कृतित्व के लिए सीएनएन 24 ने सम्मानित किया। सी एन एन 24 के 1 वर्ष पूर्ति पर आयोजित समारोह में संजीव भट्टाचार्य को उत्तरीय हुआ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने पर संजीव भट्टाचार्य ने सीएनएन 24 परिवार के प्रबंध निदेशक जयजीत विश्वास, चेयरमैन शंकर दास, मार्गदर्शक रजत घोष, प्रबंधक सौमित्र दत्ता और आशीष चक्रवर्ती के प्रति आभार प्रकट किया।