68 Views
गड़वार(बलिया):
इस जंगली बाबा धाम,गड़वार पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान व स्वामी परमेश्वररानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में चल रहे महारुद्र यज्ञ में शुक्रवार को दोपहर में यज्ञ स्थल पर पधारे काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती का श्रद्धालुजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान शंकराचार्य नरेंद्रानन्द सरस्वती ने अपने आशीर्वचन में यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुद्र ही महायज्ञ के रूप में हैं।प्रकृति को नियंत्रित करने के लिए,प्रकृति के असंतुलन को संतुलित करने के लिए यज्ञ का अहम योगदान है।भगवान शिव का रुद्रतोभद्र के माध्यम से यज्ञ मंडप में भगवान शिव की 64कलाओं के पूजन अर्चन वंदन से जीव की समस्त इच्छाओ,अभिलासाओं की पूर्ति का आधार है।कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने में यज्ञ में दी गई आहुतियों से दीर्घ काल तक प्रदूषण से छुटकारा पाया जा सकता है।कहा कि यज्ञ की श्रेष्ठ कर्मों में गणना की जाती है।इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, अशोक गुप्ता,सौरभ कुमार,कैलाशी बेचू राम ,भोला प्रसाद आग्नेय,प्रदीप सिंह,लल्लन यादव,तेजबहादुर सहित तमाम श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।





















