शिलचर, 5 अगस्त:शिलचर में फर्जी चिकित्सक पुलक मालाकार की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच शिव-सुंदरी महिला शिक्षा आश्रम ने मंगलवार को स्पष्ट बयान जारी किया। संस्था के सचिव डॉ. राजदीप राय ने बताया कि 94 वर्ष पुरानी इस प्रतिष्ठित संस्था का पुलक मालाकार से कोई औपचारिक संबंध नहीं है और न ही उसे कभी किसी पद पर नियुक्त किया गया था।
डॉ. राय के अनुसार, पुलक मालाकार कभी-कभी कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों के सहायक के तौर पर कार्य करता था, लेकिन उसे अस्पताल में स्वतंत्र रूप से चिकित्सा सेवाएं देने का कोई अधिकार नहीं था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दस्तावेजों की सत्यता जांचने की विश्वसनीय प्रणाली नहीं होने के कारण इस प्रकार की अनियमितता समय रहते पकड़ी नहीं जा सकी।
सचिव ने यह भी आश्वासन दिया कि आश्रम प्रशासन आगे भी पुलिस और जांच एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग करेगा ताकि सत्य सामने आए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।





















