141 Views
विशिष्ट व्यवसायी मधु सुर्य प्रकाश राठी की होनहार बेटी शीतल राठी ने जीसी कालेज से 229 अंक हासिल करने के साथ चार्टेड अकाउंटेसी अंतिम परिक्षा पास की है।
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी एवं सचिव ओम प्रकाश तापङिया ने खुशी जाहिर करते हुए राठी परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
शीतल राठी सदैव अपने अध्ययन के साथ साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि रखती है।