फॉलो करें

शुभजीत कर बना बिजनेस स्टडीज में अखिल भारतीय स्तर पर टॉपर में से एक, शिलचर को किया गौरवान्वित

105 Views

शिलचर स्थित सरला बिड़ला ज्ञानज्योति स्कूल के छात्र शुभजीत कर ने सीबीएसई की उच्च माध्यमिक परीक्षा में बिजनेस स्टडीज विषय में देशभर के टॉपर्स में अपना नाम दर्ज कराकर शिलचर समेत पूरे उत्तर-पूर्व को गौरवान्वित किया है। शुभजीत ने बिजनेस स्टडीज में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर इस विषय में सर्वोच्च अंकों वाले छात्रों में स्थान पाया है।

शुभजीत कर शिलचर के विवेकानंद रोड निवासी श्री शुकांत कर और श्रीमती जयी कर के पुत्र हैं। उनके पिता व्यवसायी हैं और मां एक गृहिणी हैं। शुभजीत परिवार का ज्येष्ठ पुत्र है और उसकी एक छोटी बहन भी है जो सरला बिड़ला ज्ञानज्योति स्कूल में ही कक्षा 9 की छात्रा है।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शुभजीत के परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और स्कूल के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। सभी ने उसकी मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना की है।

शुभजीत का सपना है कि वह आगे चलकर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाए। वह पहले बी.कॉम करेगा और फिर एमबीए में दाख़िला लेकर कॉर्पोरेट क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहता है।

उसकी इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्या अर्पणा फिलिप ने विशेष रूप से उसे सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शुभजीत जैसे प्रतिभाशाली छात्र पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

सरला बिड़ला ज्ञानज्योति स्कूल के शिक्षकों और छात्रों में भी इस सफलता को लेकर हर्ष का माहौल है।

शुभकामनाएं शुभजीत को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए!

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल