फॉलो करें

शुभमन गिल को IPL-2024 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस ने बनाया कप्तान

128 Views

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में एक और नया कप्तान देखने को मिलेगा. गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है. युवा ओपनर बैटर गिल को हार्दिक पंड्या की जगह यह जिम्मेदारी मिली है. पंड्या फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं. गुजरात पिछले 2 सीजन से टी20 लीग में उतर रही है. 2022 में टीम ने पहले ही सीजन का खिताब पंड्या की अगुआई में जीता था. पिछले सीजन में टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी. टी20 लीग के नए सीजन के लिए सभी 10 टीमों ने खिलाडिय़ों को रीटेन और रिलीज कर दिया है. 19 दिसंबर को ऑक्शन होना है.

गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शुभमन गिल नए सीजन में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. हम इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही लिखा है शुभ शुरुआत. 24 साल के गिल पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 में भी उतरे थे और अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उनके आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें, तो शुभमन गिल ने अब तक 91 मैच खेले हैं. 38 की औसत से 2790 रन बनाए हैं. 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है. 129 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 134 का है. वे 2018 में टी20 लीग में उतर रहे हैं.

शुभमन गिल के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 123 मैच की 120 पारियों में 37 की औसत से 3771 रन बना चुके हैं. 5 शतक और 22 अर्धशतक ठोका है. यानी 27 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 122 छक्के भी लगाए हैं.

गुजरात टाइटंस के रीटेन प्लेयर्स

शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साईं किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर और ऋद्धिमान साहा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल