57 Views
नई दिल्ली. वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले कारोबारी दिन एक अप्रैल को शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी दिखी. इस दौरान सेंसेक्स 363.20 (0.49त्न) अंकों की बढ़त के साथ 74,014.55 के लेवल पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 135.10 (0.61त्न) अंक मजबूत होकर 22,462.00 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 74,254 और निफ्टी 22,529 के सर्वोच्च स्तर पर भी पहुंचे जो कि इन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के नए ऑल टाइम हाई हैं. इस दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी. मेटल और मीडिया सेक्टर सबसे आगे रहे. वहीं दूसरी ओर, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर ने निराश किया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 655 अंक ऊपर 73,651 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण बाजार बंद था