फॉलो करें

शेयर मार्केट में उछाल जारी: सेंसेक्स 521 अंक, निफ्टी 162 अंक चढ़कर हुआ बंद, आईटी और ऑटो सेक्टर में तेजी

150 Views

मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 521 अंक चढ़कर 80,116 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 162 अंक की तेजी रही, ये 24,329 पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही. चौथी तिमाही में उम्मीद के मुताबिक नतीजों के बाद एचसीएल टेक के शेयर में 7.72 प्रतिशत की तेजी रही. टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में 5 प्रतिशत तक की तेजी रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 चढ़कर बंद हुए. एनएसई का आईटी सेक्टर 4.34 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. इसके अलावा, ऑटो में 2.38 प्रतिशत, फार्मा में 1.40 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.34 प्रतिशत, रियल्टी में 1.33 प्रतिशत और मेटल में 0.78 प्रतिशत की तेजी रही.

कल बाजार में रही थी तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 79,596 पर बंद हुआ. निफ्टी में 42 अंक की तेजी रही, ये 24,167 पर बंद हुआ.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल