मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 20 जनवरी को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 259 अंक फिसलकर 71,423 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट रही. ये 21,571 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली है. अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 13 प्रतिशत की तेजी रही.
कोटक बैंक को तीसरी तिमाही में 3,005 करोड़ का प्रॉफिट
कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए हैं. तीसरी तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 5,652.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,553.5 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2,791.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,005 करोड़ रुपए हो गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.72 प्रतिशत से बढ़कर 1.73 प्रतिशत हो गया है. अच्छे रिजल्ट के बाद बैंक के शेयर में 2 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
आईडीबीआई बैंक के अच्छे नतीजों के बाद शेयर 13% चढ़ा
आईडीबीआई बैंक को तीसरी तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 2,925.35 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,434.47 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 927.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,458.18 करोड़ रुपए हो गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.9 प्रतिशत से घटकर 4.69 प्रतिशत रह गया है. अच्छे रिजल्ट के बाद बैंक के शेयर में 13 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढ़कर 18,679 करोड़ रुपए हुआ
आईसीआईसीआई बैंक को तीसरी तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 16,465 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,679 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8,312 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,271 करोड़ रुपए हो गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 2.48 प्रतिशत से घटकर 2.3 प्रतिशत रह गया है. बैंक के शेयर में आज 0.92 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर बंद रहेगा बाजार
सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है.