फॉलो करें

श्याम परिवार द्वारा दुधपातिल चंडी माता मंदिर में महाप्रसाद एवं बच्चों में ठंडेपेय वितरित

39 Views
 शिलचर- श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा बच्चों में प्रसाद एवं अन्य सामग्री वितरित किये गए तथा भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया।  “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के सभी सदस्यों ने मिलकर दुध पातील  स्थिति चंडी माता मंदिर में अन्नपूर्णा सेवा की, जिसमें 500 लोगो को प्रसाद के रूप में पुलाव खिलाया और शरबत भी पिलाया, साथ ही 200 बच्चों को चिप्स, बिस्किट, फ्रूटी भी वितरित किया गया। सेवा में उपस्थित सुनील तोसावर, ओम प्रकाश तापड़िया, राकेश अग्रवाला, अश्वनी अग्रवाल, राजवीर शेखावत ने भी सेवा प्रदान की ।  सुनिल तोसावर ने कहा कि “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” हर महीने “पूर्णिमा”के दिन  जैन भवन” के पास संध्या 5 बजे “अन्नपूर्णा सेवा” करती है, और अनुरोध करने पर भोजन का पैकेट बनवाकर अलग-अलग जगह जरूरत मंद लोगो को भी दिया जाता है, जिसमें कई स्थान ऐसे भी होते है जहां 100-150 बच्चे भी मिल जाते हैं,  यह सेवा अलग सदस्यों द्वारा की जाती है, कोई अपने जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह पर “अन्नपूर्णा सेवा”  करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं,हम सेवा का प्रबंध करेंगे। “सुनील तोसावर”ने बताया इसी महीने की “23 मई पूर्णिमा”के दिन “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर”के अंतर्गत “श्री विमल किशोर जी किराडू”(कोलकाता निवासी) ने “अन्नपूर्णा सेवा” द्वारा महा प्रसाद के रूप में थी।  “श्री तोसावर” ने बताया कि“हिंदू” धर्म में  “गो सेवा” और “अन्नपूर्णा सेवा” का बहुत बड़ा महत्व है एवं सभी सिलचर वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि “अन्नपूर्णा सेवा” में जरूर भाग ले, जरूरी नहीं कि आप “श्री श्याम सेवा परिवार” के अंतर्गत करें, आप किसी भी रूप में, किसी भी स्थान पर करें, परन्तु जरुरतमंद को भोजन करवाने का प्रयास अवश्य करें ।
“श्याम बाबा” के वार्षिक महोत्सव की तारीख फाइनल हो चुकी है, उत्सव “रविवार 22 दिसंबर” को मनाया जाएगा, जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, महाप्रसाद, छप्पन भोग की व्यवस्था रहेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल