फॉलो करें

श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया रामनवमी का महापर्व

55 Views

यसवंत पांडेय, शिलकुड़ी। चैत्र नवरात्र प्रतिपदा से शुरू हुआ नवरात्रि का महापर्व बुधवार को रामनवमी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही जहां एक और पंडालो में श्रद्धालुओं का भीड़ रहा वही घर-घर में श्रद्धा एवं भक्ति के बीच यह रामनवमी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। आज ऐतिहासिक स्थल बरम बाबा मंदिर पर हवन यज्ञ आरती पूजन  के माध्यम से यह पर्व मनाया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में बरम बाबा मंदिर परिचालन कमेटी के अध्यक्ष डीएन सिंह सहित अन्य भक्तवृद्ध उपस्थित होकर पूजन-यज्ञादि में हिस्सा लिया। इसी क्रम में फकीरटिला शिव मंदिर में आज रामनवमी का उत्सव मनाया गया,ण इस अवसर पर सिलचर के समाजसेवी देवकीनंदन जालान ने भक्तों में प्रसाद वितरण किया वहीं एक बड़ा राम दरबार का फोटो शिव मंदिर समिति को समर्पित किया, जिसका पूजन शिव मंदिर के पुरोहित पंडित यसवंत पांडे ने कराया, इस अवसर पर शिव मंदिर परिचालन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज ग्वाला, महासचिव सत्राजित कुर्मी, वरिष्ठ सदस्य रामाशीष चौहान समेत समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे घुंघुर स्थित राम जानकी मंदिर में भी भक्तों का भीड़ लगा रहा, वही पश्चिम सोनाई के विभिन्न पंडालों में माईकों के माध्यम से मां दुर्गा का पूजन करते हुए पूरोहितो के मंत्रोच्चार के गूंज रहा था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल