योजना, संवाद और सहभागिता का सशक्त मंच
शिलचर, 24 सितम्बर। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी श्रीकोना में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं ओएनजीसी के इस्टेट मैनेजर श्री ए. के. वालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में नामांकित अध्यक्ष श्री मनीष चंचल, सदस्य श्री महेन्द्र सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री सचिन जोशी, विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा प्रणाली, विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा छात्र कल्याण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री ए. के. वालिया ने कहा— “विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से ही एक सकारात्मक और सक्षम शैक्षिक वातावरण का निर्माण संभव है। विद्यालय प्रबंधन समिति इसी दिशा में सतत कार्य कर रही है।”
श्री मनीष चंचल ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए अभिभावक-शिक्षक सहभागिता को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का मूल आधार बताया। वहीं अन्य सदस्यों—श्री महेन्द्र सिंह, श्री राजेश कुमार और श्री सचिन जोशी ने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर विचार रखते हुए रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ। उपस्थित सभी सदस्यों ने बैठक की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।





















