फॉलो करें

श्रीनृर्सिह अखाड़ा में हरलालका परिवार द्वारा श्याम भंडारा आयोजित

124 Views

श्रीनृर्सिह विग्रह परिचालना समिति एवं नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा धर्मपरायण राजकुमार प्रिति अमित हरलालका द्वारा स्वर्गीय त्रिवेणी देवी की तीसरी 

पूण्यतिथि पर श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा नृसिंह अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा  सांवरमल काबरा गोपाल चौहान रामगोपाल बजाज मोहिनी अग्रवाल मानिक पटवा मदन सिंघल ऋषिका हरलालका सहित कई भक्तों ने 1100 लोगों को महाप्रसाद वितरित किया। 

   अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि हालांकि पूर्णिमा एवं अमावस्या को ही भंडारा आयोजित किया जाता है लेकिन समाज सेवी राजकुमार हरलालका ने अपनी धर्मपत्नी त्रिवेणी देवी हरलालका की पूण्यतिथि पर विशेष भंडारा आयोजित किया गया। साल भर भक्त लोग जन्म दिन शादी की सालगिरह एवं अन्य विशेष अवसरों पर भंडारा लगाना चाहते हैं इसलिए नृसिंह अखाड़ा समिति प्रबंध करती है। 

    नृसिंह अखाड़ा में दो ठंडे पानी मशीन लगी है जिसमें हजारों लोगों को गर्मी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समिति प्रबंध किए हैं। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल