234 Views
श्रीभूमि, 12 अक्टूबर: रविवार शाम श्रीभूमि बाइपास क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प से क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 8 बजे न्यू करीमगंज रेल स्टेशन के पास बाइपास रोड पर स्थित फूड पैलेस फैमिली रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक पार्क किया गया था। रेस्टोरेंट के मालिक हसन ने ट्रक पार्किंग का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर रेस्टोरेंट मालिक हसन दा (तेज धारदार हथियार) लेकर बाहर निकले और ट्रक चालक पर हमला कर दिया। हमले में चालक हरीबुर रहमान का हाथ बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को करिमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे शिलचर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायल ट्रक चालक हरीबुर रहमान न्यू करिमगंज स्टेशन के पास बखरशाल गांव का निवासी बताया गया है, जबकि आरोपी रेस्टोरेंट मालिक हसन शरीफनगर का रहने वाला है।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट मालिक हसन तथा उसके भाई को गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





















