10 Views
असम केबिनेट में मंत्री बनने के बाद कृष्णेंदू पाल का श्रीभूमि में भाजपा मुख्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया उसके बाद शहर में नगर परिक्रमा की गई।
सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने गाङियों के साथ साथ बाइक रैली निकाली। मंत्री पाल ने समूचे बराकघाटी में विकास की गंगा बहाने का भरोसा दिलाया।
शिलचर कुंभीरग्राम एयरपोर्ट से करीमगंज तक भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ जिला अध्यक्ष विधायक एवं नेताओं ने हिस्सा लिया। जगह जगह लोगों ने अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व सरमा ने बराकघाटी से दो मंत्री बनाने के साथ बराकघाटी विकास परिषद बनाकर कोशिक राय मंत्री को विभाग दिया है जिससे लोगों में खुशी व्याप्त है।