फॉलो करें

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा गोहितार्थ शिलचर गोशाला में एक एम्बुलेंस/ पिकअप वैन भेंट दी गई

142 Views
शिलचर: आज दिनांक 22-10-2023 को महाअष्टमी के शुभ अवसर पर श्री शिलचर गोशाला प्रांगण में आयोजित समारोह में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा गोहितार्थ शिलचर गोशाला में एक एम्बुलेंस/ पिकअप वैन भेंट दी गई। इस अवसर पर गोशाला के उपाध्यक्ष  प्रकाश चंद  दफ़्तरी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में शिलचर के डीआईजी कंकन ज्योति सैकिया सपत्नीक मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे। मीटिंग के प्रारंभ में सभी अतिथियों का आदिती अग्रवाल द्वारा तिलक कर स्वागत किया गया। गोशाला के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद  सुराना ने सभा के उद्देश्य की जानकारी दी एवम सचिव  राजेश कुमार गुलगुलिया शारीरिक अस्वस्थता के कारण सभा में उपस्थित नही रहने के कारण उनके द्वारा भेजा गया सन्देश पढ़कर सुनाया।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति की और से परमेश्वर काबरा ने भागवत कथा आयोजन के उपलक्ष्य में किए गए अर्थ संग्रह के बचत से यह एंबुलेंस आज गोशाला को प्रदान की जा रही है व इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि डीआईजी ने गोशाला में अयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित हो पाने के लिए खुशी व्यक्त करते हुए सभी दान दाताओ  को धन्यवाद दिया एवम् सभी से गोसेवा में हाथ बढ़ाने के लिए निवेदन किया। इसके अलावा समाज के वरिष्ठ सदस्य  राजेंद्र अग्रवाल, महावीर प्रसाद जैन, मूलचंद बैद ने गोसेवा में अपने अपने भाव व्यक्त किए। अंत में सभा के अध्यक्ष प्रकाश दफ्तरी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया एवम डीआईजी द्वारा एम्बुलेंस वैन का विमोचन किया गया। तत्पश्चात् श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति की और से  परमेश्वर  काबरा, राजेंद्र कुमार  अग्रवाल,  गिरजा शंकर  अग्रवाल प्रमुख द्वारा गोशाला की ओर से उपाध्यक्ष  प्रकाश चंद  दफ्तरी व कोषाध्यक्ष  प्रकाश चंद सुराना व अन्य सदस्यों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी।
सभी उपस्थित महानुभावों को अल्पआहार से मुँह मीठा करवाते हुए समारोह का समापन किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल