प्रे.स. शिलचर 21 जनवरी: एनआईटी शिलचर के निकट फकीरटीला गांव में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज फकीरटीला स्थित शिव मंदिर प्रांगण से आसपास के गांव व स्थानीय युवकों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसमे दौ सौ से ज्यादा संख्या में युवकों ने भाग लिया। सर्व प्रथम शिव मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रैली प्रारंभ कर पहले ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शिलकुड़ी स्थित बरमबाबा मंदिर पहुंचा, उसके बाद वापस घुंघुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पूजा अर्चना कर पुनः फकीरटीला शिव मंदिर आकर खत्म हुआ। रैली के दौरान युवकों में भगवान श्री राम के प्रति काफी उत्साह व उमंग उमड़ रही थी, जय श्री राम की नारो से वातावरण राममय हो गया। फकीरटीला शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष पृथीराज ग्वाला व महा सचिव शत्राजीत कुर्मी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 22 तारीख को शिव मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आदि किया जाएगा। श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगो ने अपने अपने घरों व पूरे गांव को लाइट से सजाया है।





















