शिलचर। सेंट्रल रोड स्थित लोकनाथ भवन में आगामी 3 जून 2025 को श्रीश्री लोकनाथ ब्रह्मचारी बाबा का 136वां तिरोभाव दिवस पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी श्रद्धा, भक्ति एवं पारंपरिक सनातन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्ममुहूर्त में विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगी। प्रातः 8:00 बजे श्रीमद्भगवद्गीता पाठ का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात 11:45 बजे लोकनाथ बाबा के महाप्रयाण की स्मृति में एक मिनट का मौन पालन किया जाएगा।
दोपहर 12:00 बजे बाबा की पादुका पूजा एवं पुष्पांजलि अर्पण का आयोजन होगा।
शाम 4:00 बजे भक्तों की मंगलकामना हेतु विशेष यज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा।
शाम 5:30 बजे संध्या आरती और 6:30 बजे से रात्रि 1:30 बजे तक भक्तिमय रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें विशेष रूप से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच कलम, पेंसिल आदि आशीर्वाद स्वरूप वस्तुएं, विवाहित माताओं को सिंदूर दान, तथा सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस संपूर्ण दिव्य आयोजन का संचालन लोकनाथ भवन के पुजारी पवित्र पाल द्वारा किया जाएगा।
सेंट्रल रोड स्थित लोकनाथ भवन के सचिव श्री जीत दास ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से समय पर उपस्थित होकर इस पावन अवसर को सफल बनाने की सौजन्य अपील की है।





















