फॉलो करें

श्रीहट्ट सम्मिलनी दिल्ली के विजया सम्मेलन में शामिल हुए सांसद कृपानाथ मल्लाह

47 Views
दिल्ली ब्यूरो
असम के करीमगंज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद कृपानाथ मल्लाह ने रविवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित श्रीहट्ट सम्मिलनी दिल्ली (SSD) के वार्षिक विजया सम्मेलन 2025 में सहभागिता की। लगभग सात दशक से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय यह सुप्रतिष्ठित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था हर वर्ष प्रवासी श्रीहट्ट-उत्पत्ति समुदाय को एक मंच पर लाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मल्लाह ने कहा कि SSD जैसे संगठन उत्तर-पूर्व से दिल्ली आए लोगों में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और समुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा,
“ऐसे सामाजिक संगठन केवल संस्कृति का संरक्षण ही नहीं करते, बल्कि आज के बदलते समय में समुदाय के भीतर संबंधों को मजबूत बनाने में भी अहम योगदान दे रहे हैं।”
SSD के वरिष्ठ सलाहकार तथा पूर्व महासचिव जयशंकर भट्टाचार्य ने सांसद मल्लाह का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 1958 को स्थापित श्रीहट्ट सम्मिलनी दिल्ली ने अर्धशताब्दी से अधिक समय से NCR में श्रीहट्ट समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का अद्वितीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार रत्नज्योति दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। SSD के अध्यक्ष बिक्रमजीत पुरकायस्थ ने उन्हें स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके अलावा दिल्ली स्थित उत्तर-पूर्व के पत्रकार डी. के. चौहान तथा बराक घाटी के समाजसेवी पन्ना यादव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत महासचिव विजीत चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव अम्लान पुरकायस्थ ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद मल्लाह ने श्रीहट्ट सम्मिलनी की पूर्व अध्यक्ष बिथिका देव से भी भेंट कर उनके योगदान की सराहना की।
इस मौके पर गुरु चरण कॉलेज (अब गुरु चरण विश्वविद्यालय) एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनका नेतृत्व इसके संस्थापक सदस्य शुभजीत देबराय कर रहे थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल