फॉलो करें

‘श्री कृष्णा’ के धृतराष्ट्र, अब एडल्ट वेब सीरीज में काम करने को मजबूर

310 Views

धारावाहिक ‘श्री कृष्णा’ लोगों को बखूबी याद है. रामायण, महाभारत की तरह श्री कृष्णा धारावाहिक भी सुपरहिट रहा था. श्री कृष्णा में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी जहां उत्तराखंड के ऋषिकेश में योगा सेंटर चलाकर बेहद साधारण जीवन जी रहे हैं

वहीं दूसरी तरफ इस धारावाहिक में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले तारकेश चौहान एडल्ट वेब सीरीज में काम कर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं. बता दें कि धारावाहिक श्रीकृष्णा में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाकर तारकेश घर-घर में पहचाने जाने लगे थे, लेकिन आज वही तारकेश एडल्ट फिल्म में काम करने को मजूबर हैं

तारकेश चौहान अब उल्लू ऐप की एडल्ट वेब सीरीज में ससुर जी का रोल निभाा रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं. बता दें तारकेश महाभारत में भी काम कर चुके हैं. तारकेश ने टीवी सीरियल ‘तुम्हारे सहारे’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया. उन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू, तेनाली राम, दुर्गा और ये है आशिकी में भी काम किया है. बी. आर चोपड़ा की महाभारत में उन्होंने पांडु का किरदार निभाया था, लेकिन अब वही तारकेश एडल्ट फिल्म में काम करने को मजबूर हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल