137 Views
गुवाहाटी, 12 जुलाई। समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक श्री गौहाटी गौशाला ट्रस्ट बोर्ड की बैठक शनिवार की शाम आठगांव गौशाला प्रांगण में आयोजित की गई। गौशाला के पूर्व ट्रस्टी माणिकचंद जालान के रिक्त हुए स्थान पर नए ट्रस्टी के चयन हेतु आज की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन कैलाशचंद लोहिया ने की। इस दौरान गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, कोषाध्यक्ष प्रदीप भड़ेच, रामपाल सिकरिया, लोकनाथ मोर, दीनदयाल सिवोटिया, रमेश गोयनका, शरद जैन, विजय जसरासरिया व मनोज अग्रवाल मौजूद थे। इस बैठक में नए ट्रस्टी के रूप में कर्मठ एवं सक्रिय समाज सेवी प्रदीप भुवालका को सर्वसम्मति से चुना गया।