110 Views
प्रे. सं. शिलचर 14 नवंबर: श्री श्याम भक्त मंडल एवं श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा भूमि पूजन किया गया. नींव में भक्तों ने गुप्त रूप से अपनी क्षमता के अनुसार स्वर्ण रजत एवं अन्य द्रव्य मिट्टी के साथ डालकर पुण्य का सुकार्य किया. कीर्तन कार्यक्रम में हेमलता सिंगोदिया, गोरधन डागा, जयराम तंवर एवं मानिक पटवा ने तीन घंटे श्याम बाबा के भजन कीर्तन किया. पंडित विजय शंकर पांडेय ने विधि विधान से पूजा करवाने के साथ भक्तों ने अखंड जोत में आहुति प्रदान की.
श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, सचिव सुनील तोसावार, उपाध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. श्री श्याम भक्त मंडल ट्रस्ट एवं श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति द्वारा श्याम बाबा का नव मंदिर का निर्माण किया जायेगा.
अंत में पंडित अर्नेश मिश्र द्वारा आरती की गई तथा भक्तों द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा सहित दोनों समितियों के सदस्यों का विशेष योगदान प्रबंधन में रहा. दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया