239 Views
श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर सावन के तीसरे सोमवार को उद्योगपति राजेन्द्र बबीता बुङाकिया ( अग्रवाल) दंपति को शिव मंदिर में पंडित मदन झा ने विधी विधान से पूजन करवाया.आदर्श भक्त मंडल द्वारा संचालित कीर्तन में स्थानीय गायकों ने दो घंटे तक भजन कीर्तन किया.
प्रथम सोमवार को डा विकास अग्रवाल दुसरे को गिरजा शंकर अग्रवाल ने कीर्तन करवाया तथा तीनों सोमवार को शाम को अग्रवाल दंपतियों ने शिव रूद्राभिषेक करवाया.
पुजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की तथा भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया. तीनों ही कीर्तन में बङी संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
श्रीं नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति द्वारा सावन भर जलाभिषेक करने तथा अन्य आयोजनों के लिए सुव्यवस्था की गई है.