100 Views
श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दीप दिवाली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बङी संख्या में महिलाओं पुरूषों एवं युवाओं ने पंक्ति बद्ध होकर दीपक जलाने के साथ साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। आरती के बाद भोजन प्रसाद परोसा गया। सचिव विकास सारदा ने बताया कि नृसिंह अखाड़ा मंदिरों में रोजाना अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ साथ हर सनातनी पर्व मनाया जाता है आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिजली एवं फुलों से सजे परिसर में दीप दिवाली महोत्सव मनाया गया।