50 Views
श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा की देखरेख में धर्मपरायण जङिया देवी प्रभादेवी दीनेश कुमार सरावगी को पुजारी अर्नेश मिश्रा एवं पंडित मदन झा ने रामदरवार मंदिर में पूजा अर्चना की. बाद में यज्ञ करवाया गया जिसमें अन्य भक्तों को भी शामिल किया उन्होंने भी आहुति प्रदान की. आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया.
श्री नृसिंह अखाड़ा में चैत्र नवरात्रि पर रोजाना भारी भीड़ देखी जाती है.रोजाना हजारौं लोग आते हैं.
सचिव सारदा ने बताया कि आगामी 6 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है जिसमें एक दिवसीय विशाल कार्यक्रम होगा इसलिए समिति मंदिर को सजाने संवारने के साथ साफ सफाई की जा रही है.