315 Views
श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा भादी अमावस्या के दिन अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल द्वारा एक साल संकल्प के अन्तर्गत हर अमावस्या को भंडारा आयोजित किया जाता है। एक हजार के तकरीबन भक्तों को कङकती धूप में भोजन खिलाया गया। मधु कनोई विकास सारदा सांवर मल काबरा रामगोपाल बजाज नम्रता सारदा गोरधन डागा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की।
श्याम बाबा मंदिर में हर पुर्णिमा तथा अमावस्या को भंडारा तथा एकादशी को कीर्तन किया जाता है।
आनंदी निवास में भादी अमावस्या की पुर्व संध्या पर भजन कीर्तन किया गया। माँ राणी सती का भव्य श्रृंगार किया गया। छपन्न भोग आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर उपहार देकर जलपान कराया गया।
भादी अमावस्या पर श्री नारायणी शक्ति धाम द्वारा मेहरपुर राणी सती मंदिर में भजन संध्या एवं भंडारा आयोजित किया जायेगा। दुसरे दिन गायत्री परिवार द्वारा पंच कुंडीय महायज्ञ के बाद जनता के लिए लंगर लगाया जायेगा।





















