फॉलो करें

*श्री महावीरी झंडोत्सव पूजन समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ सफल समापन* *अंतिम दिन नगर परिक्रमा करते हुए निकली हजारों की संख्या मे निकली विशाल शोभायात्रा*

235 Views
तिनसुकिया, प्रेरणा भारती 28 सितंबर-तिनसुकिया में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के साथ आरंभ हुये श्री महावीरी झंडोत्सव पूजन समारोह का आज अंतिम दिन नगर परिक्रमा हेतु निकाली गई एक विशाल शोभायात्रा के साथ सफल समापन हुआ।
तिनसुकिया के ऐतिहासिक देवीपोखरी प्रांगण में श्री सार्वजनिक महावीरी झंडोत्सव समिति द्वारा बड़ी श्रद्धा और निष्ठा के साथ तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के मध्य आयोजित श्री महावीरी झंडोत्सव पूजन समारोह में आज अंतिम दिन सुबह कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें बिभिन्न स्थानों से आये युवा पहलवानों ने भाग लिया।इस रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता को देखने वाले लोगो ने जमकर इस कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद उठाया।इस प्रतियोगिता के बाद दोपहर के समय हनुमानजी की प्रतिमा के साथ एक विराट शोभायात्रा नगर परिक्रमा हेतु निकाली गई।इस शोभायात्रा में तिनसुकिया के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,असम हाइड्रो कार्बन एंड एनर्जी कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे,भाजपा के हिंदी भाषी नेता संजय सिंह,हिंदुस्तानी मजदूर संघ के सचिव इंद्रजीत राय,कलवार समाज सहित बिभिन्न सँगठनो के प्रतिनिधियों के अलावे भारी संख्या में लोग शामिल हुये।देवीपोखरी प्रांगण से निकली यह शोभायात्रा शहर के  प्रमुख सड़को की परिक्रमा करते हुये दुबारा देवीपोखरी प्रांगण में पहुची।जहा इस विराट शोभायात्रा का समापन हुआ।इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।हनुमानजी की भक्तिमय गीतों के बीच निकाली गई इस शोभायात्रा में शामिल भक्तो द्वारा जमकर भगवान श्रीराम और हनुमानजी का जयकारा लगाया गया।वही पारंपरिक लाठी खेल का भी प्रदर्शन इस शोभायात्रा के दौरान किया गया।संध्या के समय पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ इस तीन दिवसीय श्री महवीरी झंडोत्सव पूजन समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।इस शोभयात्रा के दौरान शीतल पेय पिलाने हेतु ट्रांसपोर्टर विजय झा के अलावे अखिल असम भोजपुरी परिषद तिनसुकिया आंचलिक द्वारा भी व्यवस्था की गई थी।
इस वर्ष श्री महवीरी झंडोत्सव पूजन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजक समिति द्वारा हिंदुस्तानी मजदूर संघ,स्वजातीय संगठनो के साथ साथ इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगो का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।
मालूम हो की श्री सार्वजनिक महावीरी झंडोत्सव समिति द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के साथ इस ऐतिहासिक श्री महावीरी झंडोत्सव पूजन समारोह का आयोजन तिनसुकिया के देवीपोखरी प्रांगण में किया गया था।जिसमे हनुमानजी की पूजा अर्चना,महाआरती प्रसाद वितरण,सभा समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई।तिनसुकिया में सन 1952 से इस ऐतिहासिक श्री  महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।सन 1952 से चली आ रही इस परम्परा की गरिमा को एक फिर से बरकरार किये जाने हेतु आयोजन समिति द्वारा काफी प्रयास किया गया।जो इस वर्ष के विभिन्न आयोजनों के साथ आज निकली विशाल शोभायात्रा के रूप में दिखाई पड़ा।
 इस तीन दिवसीय श्री महावीरी झंडोत्सव पूजन समारोह के सफल आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष संजय उपाध्याय,कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह (मुन्ना),महासचिव अवधेश रस्तोगी,कोषाध्यक्षा महेंद्र यादव,सलाहकार महंत नरसिंह बाबा के अलावे शिवनंदन सिंह,हिंदुस्तानी मजदूर संघ के सचिव इंद्रजीत राय के अलावे बिभिन्न स्वजातीय सँगठनो का विशेष योगदान रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल