फॉलो करें

श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा – 2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

255 Views

हिन्दी पखवाड़ा – 2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिनांक 2 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन समिति कक्ष 3 में किया गया।

इस प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों की भूमिका” रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में वीरेंद्र कुमार, रजनीश राय, पद्म सैनी, करुणेश राव, वैभव खन्ना, रोहित, पंकज और विश्वकर्मा शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. आलोक कुमार एवं डॉ. प्रियंका सम्मिलित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण का निष्पक्ष मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम समापन समारोह में घोषित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जगदेव कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों को हिन्दी के संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया।
हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता ने न केवल कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को भी प्रबल किया।

@followers @top fans
Ministry of Education University Grants Commission PMO India

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल