52 Views
शिलचर- श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा गोपाल अखाड़ा हनुमान मंदिर में पंडित सीताराम जोशी के नेतृत्व में पांच पंडितों द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ सोमवार को शुरू किया जो मंगलवार सुबह समापन के बाद यज्ञहवन आयोजित किया गया जिसमें ओम प्रकाश तापङिया राकेश अग्रवाला अश्वनी अग्रवाल सुनील तोसावर एवं राजवीर सिंह शेखावत के साथ अन्य आमंत्रित भक्तों ने हिस्सा लिया। श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा इन पांचों भक्तों के सहयोग से ठंडे पानी की मशीन गोपाल अखाड़ा प्रबंधन को भेंट की गई। इसके लिए प्रबंधन ने श्री श्याम सेवा परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। दोपहर में 700 भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। सुनील तोसावर ने भक्तों को सूचना दी कि श्याम बाबा वार्षिक महोत्सव रविवार 15 दिसम्बर को अलौकिक श्रृंगार अखंड जोत महाप्रसाद एवं छप्पन भोग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।