फॉलो करें

श्री श्याम सेवा परिवार शिलचर द्वारा भक्तों को भोजन करवाया गया

40 Views
शिलचर- “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के अंतर्गत “श्री विमल किशोर जी किराडू” (कोलकाता निवासी) ने “अन्नपूर्णा सेवा” द्वारा प्रसाद के रूप में 800 लोगो को “खिचड़ी, आलू भाजा और खीर” खिलाया, सेवा में उपस्थित सुनील तोसावर, ओम प्रकाश तापड़िया, राकेश अग्रवाला, राजवीर शेखावत, मांगीलाल सुखानी, मनीष सुखानी ने भी सेवा प्रदान की । यह सेवा हर महीने “पूर्णिमा” के दिन एवं अनुरोध करने पर कोई दूसरे दिन भी की जा सकती है, यह सेवा एनएन दत्ता रोड, जैन भवन के पास संध्या 5 बजे से शुरू की जाती है । “सुनील तोसावर” ने बताया इसी महीने की “7 मई अमावस्या” के दिन “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के अंतर्गत “गुप्त दानदाता” के निवेदन पर “4 पूरी, आलू की शब्जी और हलवा” के “150 पैकेट” बनाए गए थे और सिलचर के काई स्थान पर घूम-घूम कर ऐसे लोगो को खोजा जिसे भोजन ना मिला हो, जिसमें कई जगह ऐसे लोग भी मिले जिसके छोटे छोटे बच्चे भी थे, और उन सभी को भोजन का पैकेट दिया गया, इस सेवा से समझ आया कि असल में “अन्नपूर्णा सेवा” का क्या महत्व क्या है ।  श्री तोसावर ने बताया कि“हिंदू धर्म में अन्न दान का विशेष महत्व है, ये 8 दानों में एक है, अन्न दान से घर में रोग, बीमारी, गरीबी नहीं आती और कारोबार व्यापार में बरक्कत होती है । मैं सभी सिलचर वासियों से अनुरोध करता हूं कि अन्नपूर्णा सेवा में जरूर भाग ले, जरूरी नहीं कि आप “श्री श्याम सेवा परिवार” के अंतर्गत करें, आप किसी भी रूप में, किसी भी स्थान पर करें, परन्तु जरुरतमंद को भोजन करवाने का प्रयास अवश्य करें, जिसे ईश्वर ने इस लायक बनाया है वह अगर प्रतिदिन एक जरुरतमंद व्यक्ति को भोजन करवा दे तो शायद कोई भूखा ना रहे ।  “श्याम बाबा” के वार्षिक महोत्सव की तारीख फाइनल हो चुकी है, उत्सव “रविवार 22 दिसंबर” को मनाया जाएगा, जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, महाप्रसाद, छप्पन भोग की व्यवस्था रहेगी

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल