प्रे.स. शिलचर, 12 मार्च: श्री दिगंबर जैन समाज, सिलचर द्वारा श्री शांतिनाथ मंदिर, मेहरपुर में 9 मार्च से 15 मार्च 2025 तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में नगर की सप्तम प्रतिमाधारी ब्रं. मुन्नी बाई जी का पावन सानिध्य प्राप्त हो रहा है, वहीं जयपुर से पधारे सप्तम प्रतिमाधारी ब्रं. जिनेश भैया जी के निर्देशन में विधान अत्यंत प्रभावशाली रूप से संपन्न हो रहा है।
विधान के अनुष्ठान में स्थानीय विधानाचार्य पं. अशोक जी एवं पं. ऋषभ जी का महत्वपूर्ण योगदान है। समाज के विभिन्न वर्गों का अपार सहयोग एवं उत्साह इस आयोजन को भव्यता प्रदान कर रहा है।
विश्व शांति हेतु महायज्ञ 15 मार्च को
इस धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति 15 मार्च 2025 को विश्व शांति महायज्ञ के साथ होगी। यह महायज्ञ विश्व में शांति, समृद्धि और सद्भाव की भावना से संपन्न किया जाएगा, जिसमें समाज के श्रद्धालुजन पूर्ण श्रद्धा एवं समर्पण के साथ भाग लेंगे।
संयोजन समिति:
- संरक्षक: श्री महावीर प्रसाद जैन (सेठी)
- अध्यक्ष: श्री पवन कुमार पांड्या
- मंत्री: श्री दिलीप कुमार विनायकिया
यह आयोजन धार्मिक आस्था, आत्मकल्याण और विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत है, जो समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता का संचार कर रहा है।