राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ
शिलचर, 22 अप्रैल: बालाजी भक्त मंडल, शिलचर द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजस्थान से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लेहरू दास वैष्णव, लोकप्रिय भजन गायिका सोनू कंवर सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसका संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मूलचंद बैद ने किया। दीप प्रज्वलन में बालाजी भक्त मंडल के अध्यक्ष धनराज सुराणा सहित रोशन लाल सेठिया, पवन जैन, परमेश्वर लाल काबरा, नवरतन चौपड़ा, विजय कुमार सांड, गिरिजाशंकर अग्रवाल, मोहनलाल प्रजापत, पवन राठी, कमल शारदा, चंद्रप्रकाश गर्ग और मंडल के अन्य सभी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे।
भजन संध्या के दौरान समस्त श्रद्धालु श्रोता भक्ति-रस में डूबकर मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तों के लिए विशेष रूप से महाप्रसाद की व्यवस्था बालाजी भक्त मंडल द्वारा की गई थी। प्रसाद अर्पण का सौभाग्य राजेन्द्र जिंदल, मोहनलाल प्रजापत, सुरेन्द्र, राजेन्द्र एवं राजेश सेठिया परिवार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में भजन गायकों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में मूलचंद बैद, धनराज सुराणा, विजय कुमार सांड तथा रत्नी देवी सुराणा ने भाग लिया। श्री मूलचंद बैद ने सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन की सफलता में हुलाशमल बरड़िया, कमल डागा, विनोद सिंघी, झंवरलाल पटवा, सूरजमल सेठिया, चयन दफ्तरी एवं ललित चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।




















