कोलकाता, 28 जनवरी 2025 – भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) में आयोजित दो दिवसीय “आर्काइव्स इन एक्शन” हितधारक बैठक 28 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पी.सी. महालनोबिस मेमोरियल म्यूज़ियम एंड आर्काइव्स (PCMMM&A) और राष्ट्रीय अभिलेखागार (NAI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में अभिलेखीय अनुसंधान और प्रबंधन पर व्यापक चर्चा हुई।
समापन सत्र में प्रमुख विशेषज्ञों ने अभिलेखीय संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए। मुख्य अतिथि श्री नाओरोइबम राजू सिंह, उप निदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार, ने अभिलेखीय सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की। डॉ. दीप्ति प्रसाद मुखर्जी, उप निदेशक, ISI, ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस बैठक में 15 राज्यों के 60 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारतीय संग्रहालय, कोलकाता विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, जे.सी. बोस ट्रस्ट सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान शामिल रहे।
यह आयोजन अभिलेखीय अनुसंधान, नेटवर्किंग और सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।





















