फॉलो करें

संघर्ष में ही आनंद आता है, अब अधूरे कामों को पूरा करुंगा : मिहिरकांति सोम

396 Views

संघर्ष में ही आनंद आता है, अब अधूरे कामों को
पूरा करुंगा : मिहिरकांति सोम

प्रे.स.शिलचर, २२ मई : उधारबंद से द्वितीय बार निर्वाचित विधायक मिहिरकांति सोम से प्रेरणा भारती के विशेष प्रतिनिधि के संग एक भेंटवार्ता की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत हैं –

• विधायक मिहिर कांति सोम : बहुत खुश हूँ, संघर्ष में ही आनंद आता है। ये चुनाव पूरी तरह से धर्मयुद्ध था, अंत में सत्य की विजय हुई। विकास के मुद्दे पर चुनाव हुआ और हम जीते।

• मैंने अल्पसंख्यक क्षेत्र में भी बहुत काम किया था, वोट मिलेगा, इसकी आशा थी, किन्तु अपेक्षित वोट नहीं मिला। इसबार अल्पसंख्यकों ने ‘भाजपा हराओं’ का नारा पूरे असम में चलाया।

• हमनें तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम किया, उन्होंने फायदा लिया किन्तु साथ नहीं दिया।

• कुछ सड़क छुट गया है, जैसे जयपुर राजा बाजार एरिया में काम करना है, उसे पूरा करना है।

• जल जीवन मिशन को वरियता देना है, जहाँ बिजली नहीं पहुंचा, वहाँ पहुंचायेंगे। रोजगार सृजन पर ध्यान देंगे। बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे जाने वालों को रोकना है। पंचायत स्तर पर स्वावलंबन का प्रयास करना है।

• इचाछोड़ा में एक मॉडल हाईस्कूल दिया है।
• कौशल विकास केन्द्र का काम है, चाय बागान के लोगों का विकास, सभी विषयों पर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे।

• उधारबंद की जनता के प्रति हार्दिक आभार है। मुझे और ज्यादा काम करने का उत्साह मिला है, जो अधूरे काम रह गये हैं, उसे पूरा करना है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल