279 Views
5 जून से संतोष कुमार राय कॉलेज के एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों ने करोना महामारी को लेकर सात दिवसीय डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया। इस दिन अर्थशास्त्र के प्रोफेसर तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष रॉय, एन.एस.एस. वालंटियर राघव चंद्र नाथ, प्रीतेश तिबारी, प्रिया दास और अन्य स्वयंसेवक संतोष कुमार रॉय कॉलेज की एनएसएस इकाई के दत्तक गांव हरीशनगर गए। और स्वयंसेवकों ने ग्राम के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मास्क बांटना, उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित और लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष राय ने बताया कि सात दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम में एन एस एस यूनिट का दत्तक ग्राम हरीशनगर के हर घर में एनएसएस की स्वयंसेवक जाने की कोशिश करेंगे और स्वयंसेवक अपने-अपने गांवों में भी जागरूकता गतिविधियां जारी रखेंगे ।