चित्रकूट. अभिनव अरोड़ा बाल संत के रूप में काफी चर्चाओं में हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके ऊपर अपनी राय रख रहा है. इतनी आलोचनाओं का सामना कर रहे इस बाल संत का संत रामभद्राचार्य के साथ वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
राम भद्राचार्य इस वीडियो उसको फटकारते हुए मंच से नीचे उतरने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर अभिनव अरोड़ा के आचरण को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं. संत रामभद्राचार्य से इस वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अभिनव अरोड़ा को मूर्ख करार दे दिया. अब इस पर कथित बाल संत ने भी अपना पक्ष रखा है.
अभिनव अरोड़ा पर क्या बोले संत रामभद्राचार्य
इस पूरे मामले पर सुल्तानपुर के विजेथुआ महावीरन में कथा कर रहे संत रामभद्राचार्य से अभिनव अरोड़ा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह एक मूर्ख लड़का है. उसमें शिष्टता का जरा भी ज्ञान नहीं है. वह एक जगह कह रहा था श्री कृष्ण उसके साथ पढ़ाई करते हैं. अब भला बताएं कि श्री कृष्ण उसके साथ पढऩे बैठेंगे.
अभिनव अरोड़ा ने दिया यह जवाब
अभिनव अरोड़ा ने मीडिया के सामने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संत रामभद्राचार्य जी मेरे गुरू हैं. उन्होंने मुझे डांटा तो क्या हो गया. आपके गुरुओं ने कभी आपको नहीं डांटा. उन्होंने इस घटना के बाद मुझे अपने रूम में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया था. उन्होंने आगे कहा कि मुझे मंच की गरिमा का पता नहीं था. मुझे उस दौरान शांत रहना चाहिए था. मैंने बस राम जी का जयकारा लगा दिया था, जिससे मंच की गरिमा भंग हो गई थी. मैंने अपनी गलती से सीखा है. अब ऐसा आगे कभी नहीं करूंगा.