फॉलो करें

संसदीय राजभाषा समिति ने किया गुवाहाटी स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

194 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन, 25 अप्रैल: संसदीय समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 21 – 23 अप्रैल 2025  तक गुवाहाटी एवं आस पास स्थित 28 सरकारी कार्यालयों/बैंकों/उपक्रमों का राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी निरीक्षण गुवाहाटी के रेडिशन ब्लू होटल में किया गया जिसका समन्वय पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, गुवाहाटी द्वारा किया गया। दिनांक 23.04.2025 को समिति द्वारा पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय गुवाहाटी का राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा पंजाब नैशनल बैंक, गुवाहाटी अंचल तथा सम्पूर्ण बैंक में राजभाषा कार्यान्वयन हेतु किये जा विभिन्न प्रयासों तथा नवोन्मेष कार्यों की अत्यंत सराहना की गई और पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय गुवाहाटी को राजभाषा कार्यान्वयन हेतु “उत्कृष्ट” रेटिंग प्रदान की गई । समिति के उपाध्यक्ष श्री भर्तृहरि महताब, सांसद (लोक सभा) एवं अन्य सांसदों ने पूरे कार्यक्रम के सुंदर आयोजन हेतु पंजाब नैशनल बैंक, गुवाहाटी अंचल की टीम को धन्यवाद दिया और इसकी सराहना की। निरीक्षण में विभिन्न मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न निरीक्षणाधीन कार्यालयों के उच्चाधिकारी शामिल हुए। वित्त मंत्रालय से श्री अभिजीत फुकन, सलाहकार, वित्तीय सेवायें विभाग तथा श्री धर्मबीर, उप निदेशक (राजभाषा) तथा पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय से श्री राकेश ग्रोवर, मुख्य महाप्रबंधक एवं श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री आशीष शर्मा, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा सहभागिता की गई। अंचल कार्यालय, गुवाहाटी से श्री विनय कुमार, अंचल प्रमुख तथा अनिल कुमार भगत, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) उक्त निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे । सम्पूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक अधिकारी पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय गुवाहाटी से अनूप कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक तथा उमंग अग्रवाल, मुख्य प्रबन्धक रहे। अन्य निरीक्षणाधीन कार्यालयों ने भी निरीक्षण कार्यक्रम के सुंदर और सफल आयोजन हेतु पंजाब नैशनल बैंक की टीम को बधाई दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल