24 Views
संसद में देश के गृहमंत्री अमित साह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिये बयान को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है और बयान को लेकर गृहमंत्री अमित साह की इस्तीफे की मांग कर रही है।
तिनसुकिया, प्रेरणा भारती, 24 दिसम्बर: अमित शाह के बयान को लेकर आज देश के अन्य हिस्सों के साथ साथ तिनसुकिया में भी कांग्रेस द्वारा भाजपा को घेरते हुये जमकर हमला बोला गया।
जिसमे कांग्रेस द्वारा देशभर में बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली !तिनसुकिया में जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली गई।जिला कांग्रेस भवन से जिला आयुक्त कार्यालय तक निकाली गई इस यात्रा को पुलिस प्रशासन द्वारा आधे रास्ते मे ही रोक दिया गया।इस दौरान कांग्रेस कर्मियों के बीच धक्कामुकी को नौबत उत्पन हुई।बाबासाहेब अंबेडकर का तस्वीर हाथो में लेकर कांग्रेस कर्मी लगातार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस कर्मी उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी।इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे।अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। गृहमंत्री अमीत शाह के मंतव्य पर तिनसुकिया जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रेम उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को कुचलने का काम रही है। गृहमंत्री डॉ बाबा साहेब कि खिल्ली लहजे में मंतव्य दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।भारत के आदिवासियों जनजाति अनुसूचित जनजाति एवं आती पिछड़ी जनजाति का अपमान बताया यह सरकार पूरे भारत में मनुस्मृति विचारधारा लाना चाहती है जिसका खुलकर विरोध किया जाएगा। इस प्रतिवादी कार्यक्रम में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजु साहु प्रदेश सचिव शीला नाथ सेतिया योगेन्द्र सिंह एगनेस एक्का पूर्व अध्यक्ष जीवन कुर्मी अध्यक्ष जयंत कलिता जिला महिला अध्यक्षा शोभा दोहतीया सहित सेवा दल एनएसयूआई युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस विंग से जुड़े संगठन तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।