फॉलो करें

सऊदी अरब आईपीएल में हिस्सेदारी खरीदना चाहता है, ये है पूरा प्लान, इतना निवेश करने की है योजना

675 Views

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि सऊदी अरब ने भारत के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है. भारत सरकार और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है. सलाहकारों ने सरकार के अधिकारियों को अपनी निवेश योजना के बारे में बताया है. इसके मुताबिक आईपीएल को एक कंपनी में ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसकी वैल्यूएशन 30 अरब डॉलर हो सकती है.

इस कंपनी में सऊदी अरब बड़ी हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रहा है. दरअसल, सितंबर के महीने में जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जी20 शिखर सम्मेलन को अटैंड करने भारत आए थे, उस दौरान भारत आए सऊदी अधिकारियों ने इस मामले पर भारतीय समकक्ष के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी. आईपीएल में पहले से ही सऊदी के दो व्यवसाय- सऊदी अरब पर्यटन और अरामको शामिल हैं. आपको बता दें कि भारत की यह क्रिकेट लीग आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसलिए इसका दिन-प्रतिदिन विस्तार होता जा रहा है. सऊदी अरब चाहता है कि फुटबॉल की लीग्स की तर्ज पर आईपीएल का दूसरे देशों में भी विस्तार हो. सऊदी अरब जल्द ही इस सौदे को करना चाहता है. वहीं, भारत सरकार और बीसीसीआई पूरे विचार-विमर्श के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे. सूत्रों के अनुसार, सरकार अगले साल के आम चुनावों के बाद ही इस प्रस्ताव पर कोई फैसला लेगी. इस समय बीसीसीआई की अध्यक्षता जय शाह कर रहे हैं, जो देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल