63 Views
राझार , 2 मई । आज कोकराझार जिला उपायुक्त के कार्यालय में सचेतन नागरिक मंच के कोकराझार जिला समिति के साधारण सचिव रिकेश अग्रवाला के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं का एक दल कोकराझार जिला के जिलाउपाउक्त वर्णाली डेका से मुलाकात किये और जिला उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सोपा इस ज्ञापन में समलिग्न बिच विवाह को लेकर इस संबंध में जो आइन इम्प्लीमेन किया गया है इसी के बिरोध में सचेतन नागरिक मंच के कोकराझार जिला समिति ने जिलाउपाउक्त के मध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार