प्रे.सं.बड़खोला २४ नवंबर : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के शिलचर -डलु सड़क पर खरील चाय बगान इलाके में, रेत से भरे एक ४०७ ट्रक के टक्कर से स्कुटी सवार एक ब्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रामपुर अस्थाई बी एस एफ कैंप से लगभग दो सौ मीटर दुरी पर सुनसान सड़क पर लगभग पांच बजे शाम को ये हादसा हुआ। डलु की ओर से आ रही ट्रीपर ने ए एस ११ डी ८९७६ नंबर का स्कुटी पर सवार तैबुर रहमान लस्कर को टक्कर मारकर उसे कुचलता हुआ निकल गया, जिससे घटना पर ही तैबुर रहमान का मौत हो गई। खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर रखा, इधर खबर पाते ही बड़खोला थाना के ओ सी राजेश कुमार दास दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सायं सात बजे के आस पास गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर परिस्थिति को नियंत्रित कर मृतक को थाने में लेकर गये, साथ ही फरार नंबर रहित ट्रक को पास के गांव के चालक के घर से बरामद कर थाने भेजा जबकि चालक फरार है।बड़खोला पुलिस ने शव को मरणोपरांत परीक्षण के लिए शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।




















