गुवाहाटी (असम-), 15 दिसंबर : जोराबाट फ्लाईओवर के ऊपर हुई एक सड़क दुर्घटना में शुक्रवार दोपहर को दो छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक को गंभीर अवस्था में उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जोराबाट फ्लाईओवर के ऊपर खड़ी ट्रक (एनएल-01एई-1887) के पीछे सोनपुर से गुवाहाटी की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक (एएस-01ईजे-7870) जा टकराई, जिसकी वजह से दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक यश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया है । घटना के समय तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सड़क दुर्घटना के शिकार तीनों युवक डॉन बॉस्को विश्वविद्यालय के छात्र थे। पुलिस इस संबंध में दुर्घटना का एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 15, 2023
- 10:46 pm
- No Comments
सड़क दुर्घटना में दो छात्र की मौत, एक घायल
Share this post: