185 Views
बंगाईगांव जिला के बाइटामारी इलाके में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की व्यक्तियों मौत हो गयी। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।पुलिस ने बताया है कि रविवार की रात जिला के बाइटामारी में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर खगरपुर हिल्स इलाके में किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में दो व्यक्तियों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि वाहन बाइक को लगभग 100 मीटर तक सड़क पर घसीट ले गया। मृतकों की पहचान खगरपुर निवासी मानिक राय, बच्चा धुलाउरा निवासी सौरभ सूत्रधर और गोपाल राय की के रूप में हुई है। बाइटामारी पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।