फॉलो करें

सदभावना साहित्य परिषद ने कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

396 Views

भरथना, इटावा(उ.प्र.) 21मार्च: *सदभावना साहित्य परिषद भरथना* के तत्वावधान में आयोजित *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि थे उमेश चन्द्र पोरवाल केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा प्रभारी पूर्वोत्तर भारत (नार्थ ईस्ट क्षेत्र) एवं अध्यक्षता नरेश चन्द्र भदौरिया पूर्व पत्रकार नेे की। मां सरस्वती के चित्र पर मन्त्रोंचार के संग अक्षत, तिलक, चावल लगाकर व माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया।कवि सम्मेलन की शुरुआत मध्यान्ह १२बजे शुरू होकर शाम ५ बजे तक चला। सम्मेलन में उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से एक अच्छे, सफल कवि सम्मेलन में तालियां बजाकर कवियों को उर्जा प्रदान करने में संंकोच का अनुभव नहीं होने दिया।

इसी बीच बाहर से आये अति सम्मानित विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा के केन्द्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल ने मां भारती और गौमाता /गौचरण को बचाये रखने के बिषय को सार्थकता के साथ रखाा । पोरवालजी के विचारों से प्रभावित श्रोताओं ने भरपूर तालियों से उत्साहवर्धन किया। परिषद द्वारा समाज सेवार्थ छ: विभूतियों को सम्मानित कियाा गया । जिसमें औसनसिंह यादव स्मृति सम्मान से रघुवीर चोपड़ा जी, उल्फत सिंह कुशवाहा स्मृति सम्मान से शिवपाल सिंह चौहान, सेठ लाल मणि गुप्ता स्मृति सम्मान से राजेन्द्र ऋषीश्वर, छोटेलाल गुप्ता स्मृति सम्मान से मिजाजी लाल शास्त्री, शिव रानी देवी स्मृति सम्मान से देवकिनदंन अग्रवाल, वरुण वर्मा उर्फ शिवा स्मृति सम्मान से श्याम सुंदर चौरसिया जी का सम्मान किया गया।

इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से क्षेत्रवासियों को साहित्य काव्य में आनन्दित कियाा। कविगण विनोद राजयोगी मैनपुरी, नीलम कश्यप भिलाई, धर्मेन्द्र अविचल फरीदाबाद, शमीम कौसर आगरा, सुनील त्रिपाठी निराला भिण्ड, समीर शुक्ला फतेहपुर, नीरज पांडे रायबरेली, अनवर आमान आगरा, सतेन्द्र निर्झर एटा, मुन्ना लाल सौरभ मैनपुरी, प्रमोद तिवारी हंस , महेश मंगल आदि प्रमुख कवियों ने मधुर वाणी से मधुर रस धारा को प्रवाहित किया. *मुख्य अतिथि पोरवाल जी ने सद्भावना साहित्य परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की व पदाधिकारियों को परिषद के लिए गो अंक भेंट किया। संरक्षण रामशंकर वर्मा, रामपाल राठौर , अध्यक्ष हाकिम सिंह यादव , मंत्री रघुराज सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष, अरविंद पोरवाल सरार्फ संयोजक कवि महेश मंगल, सहसंयोजक डा. सुरेन्द्र प्रताप गुप्ता, देवेन्द्र सिंह यादव, छवि नाथ सिंह, रामकुमार, प्रदीप पोरवाल, प्रशांत गोपाल पोरवाल, लाखन सिंह यादव, राजकिशोर यादव सहित क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहें

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल