शिलचर, 18 जुलाई: गुरुवार को शिलचर लायंस क्लब के सहयोग और बरजालेंगा पायनियर संघ के तत्वावधान में तारानाथपुर जीपी के दुर्गा मंदिर परिसर में एक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद पहचान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कुल 65 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिसमें सभी को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। आवश्यकता अनुसार 14 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए।
शिविर के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई सेविका श्युली भट्टाचार्य, तकनीशियन राहुल विश्वास और अन्य सहायक कर्मियों ने। कार्यक्रम में बरजालेंगा पायनियर संघ के अध्यक्ष ध्रुव भट्टाचार्य, वरिष्ठ समाजसेवी अमित ग्वाला, सुधीप कुमार तथा तारानाथपुर जीपी के नव-निर्वाचित क्षेत्रीय पंचायत सदस्य श्री श्यामल चाषा भी उपस्थित थे।
इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले सभी चिकित्सक, कार्यकर्ता एवं सहयोगियों के प्रति आयोजकों ने आभार और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।




















