फॉलो करें

समस्याएं अनेक समाधान एक हमारी प्रिय गौमाता – उमेश

101 Views

 आज 15 अप्रैल 2023 असम लखीमपुर जिला के सियाजूली गांव के अनन्तपुर नामघर में विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा केंद्रीय मंत्री उमेश चंद्र पोरवाल जी पधारे। उनका स्वागत असमिया फुलाम गमछा पहनाकर सुरेन्द्र नायक ने सम्मान किया फिर श्री पोरवाल जी ने सभी ग्राम वासियों को असमिया नव वर्ष एवं रंगाली बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गांववासी किसान  गोपालक भाई बहनों  बंधुओं के बीच में असमिया पर्व गोरू बिहू एवं भारतीय देशी गाय के पालन कर  गाय पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं धरती के पोषण के लिए बहुत उपयोगी है की जानकारी दी। पंचगव्य से अनेक प्रकार की औषधियां निर्माण होती है जो मानव स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है एवं गोबर से अनेक प्रकार के गो उत्पादों का निर्माण होते है । जैविक खाद व गोमूत्र से कीट नियंत्रण एवं गोनाइल बनाई जाती है। जिसका प्रशिक्षण विहिप गोरक्षा आयाम द्वारा दिलाया जाता  है। पोरवाल जी ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामवासियो को अवगत कराई। एकल विद्यालय के आचार्यगण एवं व्यास कथाकार सीता नायक जी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी एकल लखीमपुर के जिला प्रभारी विपुल कुमार नायक ने प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल