फॉलो करें

समाजसेवी तथा ठेकेदार नुर इस्लाम गांव वासियों के समस्याओं के समाधान में जुटे

140 Views

प्रे.स. बड़खोला, 20 नवंबर: जाटि़ंगामुख, बदरपुर हाई स्कूल के विद्यार्थियों के अनुरोध पर , समाजसेवी तथा शिलचर जिला परिषद आसन के सम्भावित प्रत्याशी नुरुल इस्लाम बड़भुईया ने सहायता का हाथ बढ़ाया। कांग्रेस यंग बिग्रेड सेवादल के उपाध्यक्ष, समाजसेवी तथा शिलचर जिला परिषद आसन के संभावित उम्मीदवार नुरुल इस्लाम बुधवार को बदरपुर गांव वासियों से मिलने पहुंचे। रास्ते में जे बी हाई स्कूल के सम्मुख जाटिंगा फेरीघाट रास्ते पर, पिछले बाढ़ से प्रभावित होकर क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत के लिए नुर इस्लाम से कहा। नुर इस्लाम ने तुरंत स्थानीय किसी छोटे ठेकेदार को बुलाकर क्षतिग्रस्त रास्ते का मरम्मत का काम खड़े होकर करवाया। उक्त काम में 16 ट्रिपर मिट्टी डालकर साथ ही लोगों के चलने लायक उपयोगी किया। साथ ही जे बी हाई स्कूल जो कि 1996 इं से आज तक अपनी सफर तय कर रहा है, इस स्कूल में नवीं और दसवीं कक्षा मिलाकर लगभग डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियां हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि पिछले 2019 से 2022 तक उन्हें सरकार की ओर से वार्षिक प्रति शिक्षक को 60 हजार रुपए का सरकारी भत्ता मिलता था। 2022 के बाद आज तक उन्हें कोई भी सरकारी भत्ता नहीं मिल रहा है। नुर इस्लाम बड़भुईया ने उक्त स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थीओं से मिलकर उनके समस्यायों को देखते हुए , स्कूल में दो ब्लैकबोर्ड, 6 जोड़ी डैक्स प्रदान किया। साथ ही एक दीवार का एवं विद्यालय भवन का फर्श का निर्माण अगले महीने में करवाने का आश्वासन दिया। नुर इस्लाम के इस प्रकार समाज सेवा मुलक गतिवीधियों से इलाके के लोगों में उसके प्रति अपार प्रेम देखा गया। जे बी हाई स्कूल के शिक्षकों ने नुर इस्लाम का धन्यवाद किया। नुर इस्लाम के साथ अजहार लस्कर, अक्रम बड़भुइया, अक्तार लस्कर, जाकीर तापादार, कांग्रेस डिजिटल बाहिनी का शिलचर ब्लाक कोआर्डिनेटर सेबुल सदियल ,सईद अहमद लस्कर ( आली) उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल