फॉलो करें

समाजसेवी मबजिल हुसैन बड़भूंइया की पहल पर उच्च न्यायालय के निर्देश पर सैयदपुर प्रथम खंड में नया ट्रांसफॉर्मर लगा रही है विद्युत विभाग, स्थानीय जनता ने जताया आभार

88 Views

शिलचर, 17 जून (प्रे.सं.) — सैयदपुर प्रथम खंड में वर्षों से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का अंत अब नजर आने लगा है। समाजसेवी अलहाज मबजिल हुसैन बड़भूंइया की सक्रियता और प्रयासों के फलस्वरूप उच्च न्यायालय के निर्देश पर विद्युत विभाग वहां नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर रहा है।

गत तीन वर्षों से क्षेत्र की जनता अत्यधिक वोल्टेज गिरावट की समस्या से जूझ रही थी। इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग से लेकर स्थानीय विधायक तक को आवेदन दिया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। ऐसे में समाजसेवी मबजिल हुसैन बड़भूंइया ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जनता के साथ मिलकर एक वर्ष पूर्व मिहिरपुर विद्युत कार्यालय के अधिकारियों से भेंट की और नए ट्रांसफॉर्मर की मांग रखी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इसके बाद स्थानीय ‘पैराडाइस एनजीओ’ की ओर से लिखित शिकायत दी गई, परंतु स्थिति जस की तस बनी रही। अंततः मबजिल हुसैन ने बाध्य होकर एपीडीसीएल शिलचर के विरुद्ध उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने अदालत को लिखित रूप में सूचित किया कि जून माह के भीतर सैयदपुर प्रथम खंड में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इसी क्रम में कल से ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।

इस पहल के लिए समाजसेवी मबजिल हुसैन बड़भूंइया ने उच्च न्यायालय और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। वहीं, क्षेत्रवासियों ने भी वर्षों पुरानी विद्युत समस्या के समाधान की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाने के लिए समाजसेवी बड़भूंइया का धन्यवाद किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल