फॉलो करें

समाज सेवी समाज सेवी सरदार हरिन्द्र सिह बरनाला नहीं रहे।

73 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 जुलाई – काकोपथार निवासी समाज सेवी सरदार हरिन्द्र सिंह बरनाला का आज निधन के खबर से काकोपथार सहित दुमदुमा अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। मृदुल भाषी सरदार हरिन्द्र सिंह बरनाला सभी समाज में एक पहचान बना रखी थी। वे काकोपथार  तथा दुमदुमा में सामाजिक कार्यों में जुड़े थे। वर्तमान समय में दुमदुमा गुरु द्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पर थे। उनके निधन पर कई दल संगठनों शोक व्यक्त किया है।पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन दुमदुमा समिति ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से दुमदुमा के लिए अपूरणीय क्षति है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल