25 जनवरी 2025 || समुत्कर्ष महाशिविर के मुख्य कार्यालय का शुभारम्भ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) श्री राणा प्रताप कलिता ने किया। इस अवसर पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रायचौधुरी, शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष श्री कुलेंद्र कुमार भगवती ने महाशिविर के कूपन का अनावरण किया। समारोह स्थल पर तैयारी अंतिम चरण में चल रही हैं।

महाशिविर स्थल पर अस्थायी नगर बसाये गएँ हैं जिनमे 5000 से अधिक शिविरार्थी रहेंगे। 29 जनवरी को प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन मंत्री जोगेन मोहन करेंगे। समारोह का शुभारम्भ असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य करेंगे। शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल सहित शिक्षा मंत्री रानोज पेगू, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले, खान और खनिज मंत्री कौशिक राय विशिष्ट अतिथि तथा विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 31 जनवरी को निश्चल नारायण लर्निंग सोल्यूसन के संस्थापक निश्चल नारायण विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शाम को पूर्वोत्तर लोक संस्कृति महोत्सव का शुभारम्भ त्रिपुरा के राज्यपाल श्री इन्द्रसेना रेड्डी नल्लू करेंगे साथ ही असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जयंत मल्ल बरुआ विशिष्ट अतिथि एवं युवा अभिनेता एवं फिल्म निर्माता लुकानन्द क्षेत्रीमायुम भी उपस्थित रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय मैहर वाद्य वृन्द सहित पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। विशेष रूप से पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लघुनाटिका माँ मंचन भी श्रीभूमि के विद्यार्थियों द्वारा किया जायेगा। 31 जनवरी को महाशिविर स्थल पर आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना एवं आमंत्रित अतिथि गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति ननी गोपाल महंत एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी रहेंगे। समानांतर समय पर आयोजित मातृ सम्मेलन में असम की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी साथ ही विशिष्ट अतिथि अरुणाचल प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री दसांग्लू पुल, मुख्य वक्ता विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा, आमंत्रित अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर, विशिष्ट वक्ता राष्ट्र सेविका समिति उत्तर असम प्रान्त कार्यवाहिका रिम्की भगवती रहेंगी। समापन समारोह में विशेष रूप से 5000 विद्यार्थियों द्वारा घोष प्रस्तुति के साथ 1000 विद्यार्थियों द्वारा बिहू नृत्य तथा 10000 विद्यार्थियों द्वारा आसन एवं व्यायामयोग का विशेष प्रदर्शन किया जायेगा। समापन समारोह में असम के मुख्य मंत्री डॉ. हिमंत विस्वा शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना, आमंत्रित अतिथि विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी रहेंगे।





















